Airtel News: लद्दाख के दूरस्थ गांवों मान, मेराक तक पहुंची एयरटेल की कवरेज

Airtel News
Airtel News: लद्दाख के दूरस्थ गांवों मान, मेराक तक पहुंची एयरटेल की कवरेज

जम्मू (एजेंसी)। Airtel News: देश की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने लद्दाख की पूर्वी सीमा पर विश्व प्रसिद्ध पैंगोंग झील के पास स्थित दो सबसे दूरस्थ गांवों मान और मेराक में अपने नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ एयरटेल इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और दुर्गम क्षेत्र में विश्वसनीय मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली पहली सेवा प्रदाता बन गयी है।

लद्दाख की पूर्वी सीमा पर मान और मेराक गांवों के बीच फैले इस क्षेत्र में लंबे समय से कोई कनेक्टिविटी नहीं थी। किसी प्रकार का दूरसंचार नेटवर्क न होने से यहां से लोग शेष दुनिया से कटे हुए थे। लगभग 50 किलोमीटर का विशाल कॉरिडोर कवरेज से वंचित रहा है। इन गांवों में हाई-स्पीड नेटवर्क का विस्तार बड़ा बदलाव लाने वाला है। यह स्थानीय निवासियों, सुरक्षा बलों और पर्यटकों को कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा। Airtel News

एयरटेल ने बताया कि इस विस्तार के साथ चुशूल और पैंगोंग त्सो के बीच के पूरे मार्ग पर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो गयी है। इससे विश्व प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पर्यटन की संभावनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

भारती एयरटेल के जम्मू-कश्मीर सर्किल के मुख्य परिचालन अधिकारी दिब्येंदु आइच ने कहा, “मान और मेराक को जोड़ना देश के सबसे दुर्गम क्षेत्रों में विश्व स्तरीय डिजिटल पहुंच का विस्तार करने के हमारे मिशन में एक बड़ा कदम है। ये साइट न केवल हर साल पैंगोंग झील की यात्रा करने वाले हजारों पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करेंगी, बल्कि डिजिटल भुगतान, आपातकालीन कनेक्टिविटी और रोजमर्रा के डिजिटल उपकरणों तक पहुंच जैसी आवश्यक सेवाओं को सक्षम करके स्थानीय समुदायों को भी सशक्त बनाएंगी।” Airtel News

यह भी पढ़ें:- जलवायु वित्त को ठीक करने का समय आ गया: पीएम मोदी