Sangaria: संकट में थी मरीज की जान, मौके पर पहुँच कर अजय इन्सां ने बचाई जान!

Sangaria News
Sangaria: संकट में थी मरीज की जान, मौके पर पहुँच कर अजय इन्सां ने एसडीपी दान कर बचाई जान

Blood Donation: संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के ट्रू ब्लॅड पंप के नाम से मशहूर ये सेवादार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से हर समय, हर जगह रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं, आपातकालीन स्थितियों में या जब भी रक्त की आवश्यकता होती है, तुरंत मदद के लिए पहुंच जाते है। इन प्रयासों के माध्यम से लाखों लोगों की जान बचाई जा चुकी है, जिससे उन्हें ‘जीवन बचाने वाले नायकों’ के रूप में भी जाना जाता है Sangaria News

इसी कड़ी में संगरिया के वार्ड नंबर 4 निवासी सच्ची प्रेमी समिति सेवादार अजय इन्सां ने एक डेंगू मरीज को अपना एसडीपी डोनेट कर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, संगरिया निवासी एक 18 वर्षीय युवक डेंगू के कारण गंभीर रूप से बीमार थे और हनुमानगढ़ के सरकारी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था। मरीज की गंभीर स्थिति की सूचना मिलने पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अजय इन्सां और लालचंद बसोड़ तुरंत हनुमानगढ़ के अस्पताल पहुंचे और बिना किसी देरी के एसडीपी दान किया। अजय इन्सां के इस कार्य ने मरीज के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसकी जान बचाने में मदद की। Sangaria News