अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव ‘रस 2025/26’ मनाया गया, विश्व चैंपियन मनीषा मौन ने बच्चों को किया प्रेरित

Pehowa News
Pehowa News: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव ‘रस 2025/26’ मनाया गया, विश्व चैंपियन मनीषा मौन ने बच्चों को किया प्रेरित

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव ‘रस 2025/26’ बड़े जोश, उत्साह और शानदार व्यवस्थाओं के साथ मनाया गया। पूरे परिसर में बच्चों की ऊर्जा, खेलभावना और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह देखने लायक था।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहीं इंटरनेशनल बॉक्सर एवं विश्व चैंपियन मनीषा मोन, जिन्होंने बच्चों को अपने अनुभवों से प्रेरित किया। विशेष अतिथियों में जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, भाजपा नेता डॉ. अवनीत वड़ैच, तथा रोटरी क्लब पिहोवा के प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा शामिल रहे। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से तिलक, पुष्पगुच्छ और स्मृति-चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया। Pehowa News

मुख्य अतिथि – विश्व चैंपियन

मनीषा मोन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की पढ़ाई जरूरी है, पर खेल उससे भी अधिक जरूरी हैं। खेल आपको शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से संतुलित बनाते हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। मैं चाहती हूं कि माता-पिता अपने बच्चों को खेलों में आगे आने दें, उन्हें रोकें नहीं। मेरे शुरुआती दिनों में मुझे भी परिवार का सपोर्ट नहीं था, लेकिन जब मैंने पहला नेशनल गोल्ड जीता, तो सभी को समझ आया कि उनकी बेटी कोई साधारण खिलाड़ी नहीं, बल्कि देश का भविष्य है। खेल आपकी पहचान बनाते हैं—अगर दिल से खेलेंगे तो ऊँचाईयां खुद रास्ता बनाती हैं।

जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर ने बच्चों को स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की सलाह देते हुए कहा की बच्चों को जंक फूड और मोबाइल की लत से बचना चाहिए। खेल ही वह मंच है जो आपको अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी संदेश है—‘खेलेगा इंडिया, तभी आगे बढ़ेगा इंडिया। आज देश की बेटियां खेल मैदान में कमाल कर रही हैं। वर्ल्ड कप से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक हरियाणा की बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं, जिनमें हरियाणा की मनीषा मोन, शैफाली वर्मा, गीता, बबिता, रानी रामपाल जैसे अनेकों नाम गर्व बढ़ाते हैं।

भाजपा नेता डॉ. अवनीत वड़ैच ने कहा की “खेल जीवन को दिशा देते हैं। खेलों से टीमवर्क, अनुशासन, आत्मविश्वास और लीडरशिप जैसे गुण विकसित होते हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में बराबर रुचि रखनी चाहिए।

रोटरी क्लब के प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा का संदेश | Pehowa News

डॉ. अरोड़ा ने खेलों के स्वास्थ्य लाभ बताते हुए कहा—
“खेल से शरीर में ऊर्जा, सहनशक्ति और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। जो बच्चा खेलता है, वह बीमारियों से दूर रहता है और मानसिक रूप से भी फिट रहता है। इसलिए बच्चों को नियमित रूप से किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए।”

स्कूल चेयरपर्सन पूनम काहड़ा व एमडी जन्नत काहड़ा ने कहा की अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई और खेल दोनों को समान महत्व दिया जाता है। हमारे बच्चों ने ब्लॉक, जिला और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर हल्के का नाम रोशन किया है। हमारा उद्देश्य बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का है।

स्कूल प्रिंसिपल दुर्गेश शर्मा ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी के सहयोग से ही हमारा स्कूल निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार आयोजित करते रहेंगे। इस मौके पर एमडी विपन काहड़ा, एमडी साहिल काहड़ा, प्रेमलता काहड़ा, वॉइस प्रिंसिपल प्रवीण धमीजा, परमजीत सिंह सभी अध्यापक व स्टाफ के सदस्य और अभिभावक मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें:– पंजाब बना निवेश का बाज़ार! एक महीने में ₹4,700 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश, 9,200 युवाओं को मिली नौकरी; ₹2000 करोड़ के साथ ट्राइडेंट ग्रुप भी मैदान में!