फिरोजाबाद में शुरू से दौड़ी साइकिल, अक्षय ने भारी मतों से हासिल की जीत

Firozabad News
Firozabad News : फिरोजाबाद में शुरू से दौड़ी साइकिल, अक्षय ने भारी मतों से हासिल की जीत

सपा के रंग में फिर से रंगी सुहागनगरी, सपाइयों में जश्न का माहौल

फिरोजाबाद (सच कहूं/विकास पालीवाल)। Firozabad News: सुबह से ही सपा प्रत्याशी ने भाजपा पर अपनी बढ़त बनानी शुरू कर दी थी । इसका नजीता ये रहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद अक्षय यादव हर राउंड में हजारों वोटो से आगे बढ़त बनाए रहे। शुरू से बनाई गई बढ़त अंतिम चक्र तक जारी रही। इस तरह सपा प्रत्याशी व अखिलेश यादव के चचेरे भाई अक्षय यादव ने करीब 90 हजार मतों से जीत दर्ज कर फिर से अपना परचम लहरा दिया है। जीत मिलते ही सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। Firozabad News

भगवा रंग में रंगी सुहागनगरी में सपा ने जीत दर्ज कराकर अपने ताकत का अहसास फिर से करा दिया । वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों को भी पलट दिया। 2019 में सियासी सूरमा बनकर भाजपा को डॉ. चंद्रसेन जादौन ने जीत दिलाकर फीरोजाबाद में भगवा रंग ला दिया था। लेकिन 2024 आते आते फिर से सपा की वापसी हो गई । बसपा के 2014 में प्रत्याशी रहे ठाकुर विश्वदीप सिंह को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा । वैसे 1999 से फीरोजाबाद सीट (2009 के उपचुनाव तथा 2019 को छोड़कर) पर लगातार सपा जीतती रही थी। Firozabad News

मंगलवार सुबह करीब आठ बजे से हुई मतगणना में पहले राउंड से ही सपा ने अपनी बढ़त बना ली थी तथा सपा गठबंधन प्रत्याशी अक्षय यादव आगे रहे, अंतिम चक्र यानी 32वे राऊंड में अक्षय यादव (सपा) को 541689, विश्वदीप सिंह (भाजपा) 452504, चौधरी बशीर बसपा को 90844, उपेंद्र को 7104, प्रेमदत्त को 2875, रश्मिकांत को 2927, राजवीर की 1364 वोट मिले। वहीं नोटा को 5267 लोगों ने बटन दबाया। सपा के अक्षय यादव 89185 वोटों से जीत गए हैं। डीएम रमेश रंजन ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– कागदाना के बच्चों का राष्ट्रीय ओलंपियाड 2024 में हुआ सिलेक्शन