अल कुरआन एकेडमी कैराना को महाराष्ट्र में सम्मान

Kairana News
अल कुरआन एकेडमी कैराना को महाराष्ट्र में सम्मान

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। अल कुरआन एकेडमी कैराना (Kairana) को ‘कुरआन के दृष्टिकोण से मदरसों के शैक्षिक सिस्टम का मूल्यांकन’ करने के लिए सम्मानित किया गया। एकेडमी के निदेशक मुफ़्ती अतहर शम्सी ने यह सम्मान प्राप्त किया। विगत दिवस अल कुरआन एकेडमी कैराना ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित एक शैक्षिक कॉन्फ्रेंस में आयोजित हिस्सा लिया। सम्मेलन की थीम ‘विकासशील शिक्षा-समावेशी भारत की निर्माण’ थी। Kairana News

ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में देश के भिन्न-भिन्न स्थानों से प्रमुख शिक्षाविद, नौकरशाह, सांसद, मंत्री एवं कुलपति आदि शामिल हुए। इस दौरान अल कुरआन एकेडमी कैराना के निदेशक मुफ्ती अतहर शम्सी ने अपना पेपर ‘मदरसों में शिक्षा का कुरानी दृष्टिकोण’ पेश किया, जिसमें मदरसों के पाठ्यक्रम में आधुनिक विज्ञान और समकालीन मूल्यों को शामिल करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि कुरआन आधुनिक विज्ञान और दूसरे विषयों की हौसला अफजाई करता है। इसलिए मदरसों के पाठ्यक्रम में भी आधुनिक विज्ञान और आधुनिक विषयों को शामिल किया जाना चाहिए। Kairana News

कहा कि कुरआन में सोच एवं अनुसंधान की आजादी, सामाजिक न्याय, लैंगिक समानता आदि जैसे मूल्यों पर ज़ोर दिया गया है। इसलिए मदरसों के पाठ्यक्रम में भी इन मूल्यों पर ज़ोर दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में एकेडमी के निदेशक मुफ़्ती अतहर शम्सी को ‘कुरान के दृष्टिकोण से मदरसों के शैक्षिक सिस्टम का मूल्यांकन’ करने के लिए सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस में एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर खावर सिद्दिकी ने भी ‘विकासशील और समावेशी भारत का निर्माण’ विषय पर चर्चाओं में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कॉन्फ्रेंस ग्रामीण भारत में भी पहुंचनी चाहिए। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गणित प्रश्नोत्तरी में सत्यम सदन रहा अव्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here