‘गुड टच-बेड टच’ के बारे में नौनिहालों को किया जागरूक

Kairana News
'गुड टच-बेड टच' के बारे में नौनिहालों को किया जागरूक

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्बन्ध में संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा के संबंध में शपथ ग्रहण कराई गई। Kairana News

कॉलेज की एनएसएस प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली के नेतृत्व में स्वयंसेवी सुष्मिता, सूरज शर्मा, खालिद, अन्नु, आयशा, रूमा, मन्ताशा, रुकसार, राधा, सोनी, खुशी द्वारा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय आर्यपुरी देहात में छात्र-छात्राओं को ‘गुड टच-बेड टच’ के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर-1098, 1090, 181, 102 व 108 आदि की जानकारी भी प्रदान की। साथ ही, स्कूल परिसर की दीवार पर इन हेल्पलाइन नम्बरों का लेखन किया गया, ताकि आवश्यकता पढ़ने पर छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक इनका उपयोग कर सकें। स्वयंसेवियों ने स्कूल बच्चों को नोट बुक और पेंसिल का भी वितरण किया। Kairana News

कॉलेज में आयोजित संवेदीकरण कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रीनू ने महिलाओं के सम्मान व गरिमा के विरुद्ध आचरण न करने हेतु प्रेरित किया। रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी ने छात्रों से महिलाओं की शिक्षा व सशक्तिकरण हेतु अपनी भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार द्वारा उपस्थित छात्रों को महिला सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण कराई गई। वहीं, महिला प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं को विभिन्न उपयोगी वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। Kairana News

यह भी पढ़ें:–कार्यकर्ता करे बूथों को मजबूत करने का काम- पवन शर्मा