पुलिस ने ट्रकों के खिलाफ चलाया अभियान, काटे चालान

Kairana News
पुलिस ने ट्रकों के खिलाफ चलाया अभियान, काटे चालान

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने ईदगाह रोड एवं नेशनल हाइवे (National Highway) पर बने अंडरपास के नीचे अवैध रूप से खड़े ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की कार्यवाही से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा नजर आया। बुधवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व में कस्बे के ईदगाह रोड व नेशनल हाइवे पर खुरगान अंडरपास के नीचे मार्ग को अवरुद्ध कर अवैध रूप से खड़े ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। Kairana News

इस दौरान कस्बे की इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ में अवैध रूप से खड़े इन ट्रकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। पुलिस की कार्यवाही से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। कई ट्रक चालक अपने वाहनों को लेकर मौके से फरार हो गए। एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करके मार्ग पर खड़े पाए गए तीन ट्रकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। इन पर करीब बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कार्यकर्ता करे बूथों को मजबूत करने का काम- पवन शर्मा