Rajasthan Weather : अलर्ट ! मौसम लेगा जल्द करवट

Rajasthan Weather News
Rajasthan Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि की संभावना, बढ़ सकती है सर्दी !

जयपुर। मई महीने की भीषण गर्मी के बीच में राजस्थान में चक्रवाती तूफान (Rajasthan Weather) मोचा मौसम बदलाव का कारण बन रहा है। शनिवार को राज्य में आंधी और बूंदाबांदी से मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिनों तक आंधी और बरसात बनी रह सकती है। विभागानुसार राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो चुका है जिसके कारण मौसम में ये बदलाव हुआ है।

सोमवार को सक्रिय होगा दूसरा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग से मिली (Rajasthan Weather) जानकारी के अनुसार इस साल का सबसे ज्यादा तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार गया था जिससे रात भर भी उमस रही लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 4-5 दिनों तक लू से बचाव रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दूसरा पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होगा। राहत भरी खबर यह है कि झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, जयपुर, टोंक, बीकानेर, जैसलमेर व अलवर के आसपास के क्षेत्रों में गर्ज के साथ छींटे पड़ सकते हैं या बरसात हो सकती है जिससे मौसम में थोड़ी ठंडक बनी रह सकती है।

जानकारी अनुसार राजस्थान के जयपुर में शनिवार को पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। दोपहर में सूर्य इतनी आग उगल रहा था कि लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दूभर हो गया था। लू के असहनीय थपेड़ों से लोगों का जीना मुहाल हो गया। इस दौरान लोगों को कोई काम पड़ गया तो उन्हें बाहर सूर्य की अग्नि परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता था। मौसम विभाग की मानें तो गत 4 दिनों में पारा 4 डिग्री तक बढ़ चुका है।

मौसम विभाग का अलर्ट | Rajasthan Weather

विभाग की जानकारी के अनुसार रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू होते ही राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है या गर्ज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बादलों की गर्जना के समय लोगों को किसी सुरक्षित स्थान की शरण लेना चाहिए। मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि 16 से 18 मई तक मौसम बदला-बदला सा रह सकता है। तदोपरांत गर्मी का फिर से दौर शुरू होगा और गर्मी अपने वही तेवर दिखाएगी।

यह भी पढ़ें:– CBSE का सराहनीय फैसला