Alien News: खगोलशास्त्रियों ने हाल ही में अंतरिक्ष में एक ऐसा रहस्यमयी पिंड खोजा है, जो हर 44 मिनट पर रेडियो तरंगें और एक्स-रे सिग्नल उत्सर्जित करता है। इस नियमित और अनजाने व्यवहार ने वैज्ञानिकों को हैरानी में डाल दिया है।
किसने की खोज?
इस अनोखे ऑब्जेक्ट को ASKAP J1832-0911 नाम दिया गया है। सबसे पहले इसे ऑस्ट्रेलिया में स्थित स्क्वायर किलोमीटर एरे पाथफाइंडर (ASKAP) रेडियो टेलीस्कोप ने देखा था। बाद में नासा की चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी ने भी इस खोज की पुष्टि की।
क्या है इस ऑब्जेक्ट की खास बात?
इस खगोलीय वस्तु का व्यवहार अब तक देखे गए किसी भी पिंड से मेल नहीं खाता। शोधकर्ता एंडी वांग (कर्टिन यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया) के अनुसार, यह ऑब्जेक्ट हर 44 मिनट में लगभग 2 मिनट तक तीव्र ऊर्जा तरंगें छोड़ता है – जो कि खगोलशास्त्र में किसी भी वर्तमान सिद्धांत या मॉडल से नहीं जुड़ता।
इसी वजह से वैज्ञानिकों ने इसे लॉन्ग-पीरियड ट्रांज़िएंट (LPT) की श्रेणी में रखा है – यानी ऐसा खगोलीय स्रोत जो लंबी और तय अंतराल के बाद ऊर्जा का विस्फोट करता है। Alien News
यह ऑब्जेक्ट क्या हो सकता है?
वैज्ञानिकों के अनुसार यह या तो कोई मैग्नेटार हो सकता है – जो अत्यधिक चुंबकीय शक्ति वाला एक मृत तारा होता है,
या फिर ऐसा व्हाइट ड्वार्फ, जो दो सितारों के बाइनरी सिस्टम में एक भागीदार हो। हालांकि, अब तक की कोई भी थ्योरी इस व्यवहार को पूरी तरह स्पष्ट नहीं कर पाई है।
खोज के पीछे का उद्देश्य
शोधकर्ताओं की टीम अब इसी तरह के और ऑब्जेक्ट्स को ढूंढने में लगी है ताकि यह समझा जा सके कि इस प्रकार के रहस्यमयी घटनाक्रम के पीछे असल वजह क्या है।
ब्रह्मांड के रहस्य और गहराए
यह खोज ऐसे समय सामने आई है, जब हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक एक्सोप्लैनेट (सौरमंडल से बाहर स्थित ग्रह) पर जीवन के संकेत मिलने की भी संभावना जताई थी। लगातार हो रही इन खोजों से यह स्पष्ट होता जा रहा है कि ब्रह्मांड में अभी भी अनगिनत रहस्य छिपे हैं, जो हमारे ज्ञान और सोच से परे हैं। Alien News
यह भी पढ़ें:– Heart Attack: ये रिपोर्ट देख लो, इसलिए पड़ रहे हैं दिल का दौरा!