हमसे जुड़े

Follow us

13.3 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home खेल फरीदाबाद ने फ...

    फरीदाबाद ने फतेहाबाद को रौंदा

    all india cricket tournament

    फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 खिलाड़ियों को किया रनआउट (all india cricket tournament)

    सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। 9वें दिन बुधवार को शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रही द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट (all india cricket tournament) में पुल बी का तीसरा मैच एपेक्स क्रिकेट अकादमी फतेहाबाद व दा क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें फरीदाबाद की टीम शानदार फील्डिंग के बलबूते यह मैच आसानी से 9 विकेट से जीत लिया।

    3 विकेट लेने वाले फरीदाबाद के लक्की खान मैन आॅफ द् मैच रहे। उन्हें यह पुरस्कार शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्वीमिंग कोच गुगन इन्सां ने प्रदान किया। इस अवसर पर फरीदाबाद के कोच रोहित शर्मा, फतेहाबाद के कोच अरूण खोड व शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल शर्मा मौजूद थे। जबकि मैच में अनुप सिंह व जसदेव सिंह ने अंपायरिंग की।

    एपेक्स क्रिकेट अकादमी (all india cricket tournament) फतेहाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और फतेहाबाद की पूरी टीम 25.1 ओवर में ही मात्र 81 रन पर ढेर हो गई। फरीदाबाद के खिलाड़ियों बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए फतेहाबाद के ग्रवित, शिवम, धनकेत व साहिल ज्याणी सहित चार खिलाड़ियों को रन आउट की टीम की कमर तोड़ दी।

    • 86 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दा क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद की टीम ने यह लक्ष्य 13.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
    • केशव शर्मा व यश कुमार 30-30 रन बनाए।
    • अभिमन्यू जग्गा ने एक ओवर में 6 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
    • टूर्नामेंट के 10वें दिन द् क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद व रॉयल क्रिकेट अकादमी जींद के मध्य मैच खेला जाएगा।
    • बता दें कि इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की बेहतरीन 8 टीमें हिस्सा ले रही है और फाइनल मुकाबला 7 जनवरी को होगा।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।