
नारायणगढ़ (सच कहूँ/सुरजीत कुराली)। Naraingarh News: सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) जिला सिरमौर (हिमाचल) व सीटू जिला अम्बाला (हरियाणा) के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौंक से थाना नारायणगढ़ तक प्रदर्शन किया। वे 2 जनवरी क़ो काला आम्ब स्थित फैक्ट्री मालिकों द्वारा मजदूरों की निर्दयता से की मारपीट में मारे गए लखनपाल के सभी जिम्मेवारों पर ऐट्रोसिटी एक्ट में साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों व मृतक के परिजनो ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पीड़ितों की जाति पूछ पूछ कर पिटाई की।
परन्तु पुलिस ने इसे नज़र अंदाज कर कमजोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इससे परिजनों व काला आम्ब स्थित हरियाणा व हिमाचल की सभी फैक्ट्रीज में काम करने वाले मजदूरों में भारी गुस्सा है। प्रदर्शन में मृतक लखनपाल के पिता रोशन लाल व मासी संतोष चौहान व घायल मजदूर नीरज की माता कांता देवी समेत सेंकड़ो ददाहू वासियों ने भाग लिया जिसमें काफ़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। थाना प्रबंधक ललित कुमार ने प्रदर्शनकरियों क़ो भरोसा दिया कि एक घंटे में ऐट्रोसिटी एक्ट लगा कर आगामी कार्यवाही कर दी जाएगी। इसके इलावा परिजन जो भी लिखित में देंगे उसको तफतीश में शामिल किया जाएगा। मौका पर ही परिजनों ने लिखित में दिया। Naraingarh News
इसके बाद आक्रोषित जनता ने एसडीएम महोदया के नाम तहसीलदार क़ो ज्ञापन दिया गया जिसमें उक्त के इलावा मृतक व घायलों क़ो उचित मुआवजा देने की मांग की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू सिरमौर से आशीष कुमार व अम्बाला से रमेश नन्हेंड़ा ने किया। इसके इलावा सीपीआईएम सिरमौर के जिला सचिव का. राजेंद्र ठाकुर, सीपीआईएम अम्बाला के का. सतीश सेठी, किसान सभा से सतपाल मान व टेक चंद, ददाहू ग्राम पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग, सीटू अम्बाला से शीतल राम, सतपाल चौहान, बाबू राम इत्यादि ने भी सम्बोधित किया।
यह भी पढ़ें:– भिवानी के बस स्टैंड पर 35 कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल पर
फोटो कैपशन:- 5,6,7 लघु सचिवालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुये।
पुलिस थाना में प्रर्दशन करते हुये।
नारायणगढ बाजार में प्रदर्शन करते हुये।














