सभी रास्तों पर पैरा मिल्ट्री की पैनी निगाह

  • 3 व 4 दिसंबर को सम्पन्न होगी रेडीसन ब्लयू कांफ्रैंस
  • होटलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे शिरकत

AmritSar, SachKahoon News:  गुरुनगरी में होने जा रही हार्ट आॅफ एशिया कांफ्रैंस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं। 3 और 4 दिसंबर को होने वाली इस कांफ्रेंस को लेकर रेडीसन ब्ल्यू के कांफ्रेंस स्थल से लेकर जिन रास्तों से डेलीगेट्स ने आना जाना है, उन सभी पर पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। इन सभी रास्तों पर फोर्स की पैनी निगाह होगी। चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती के अलावा जिन होटलों में डेलीगेट्स ने ठहरना है, वे भी सुरक्षा के कड़े घेरे में है। पुलिस सूत्रों की माने तो अभी तक पैरामिल्ट्री की सात कंपनियों की शहर में तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा प्रबंध और पुख्ता करने के लिए और कंपनियां मंगवाई गई है, जो एक दो दिनों में महानगर पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं श्री दरबार साहिब, जलियांवाला बाग के अलावा डेलीगेट्स ने साडा पिंड में भी जाना है। इन स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी खासी एहतियात बरती जा रही है।

4 को आएंगे मोदी
कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को अमृतसर आएंगे। उनके साथ अफगानिस्तान के प्रेसीडेंट अशरफ गनी भी रहेंगे। इसके अलावा एशिया के 40 देशों के प्रतिनिधि भी भाग लेने वाले है। इन सभी की आमद को देखते हुए गुरुनगरी की साफ सफाई से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं का काम जोरों पर चल रहा है। सड़कों की मरम्मत से लेकर सफाई का काम करने के अलावा एयरपोर्ट की पूरी रोड को सुंदर लाइटों से सजाया जा रहा है। रेडीसन ब्ल्यू में भी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंध किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here