नगरपालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ व ईएसआई कार्ड में भ्रष्टाचार का आरोप

Kairana News
Kairana News: नगरपालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ व ईएसआई कार्ड में भ्रष्टाचार का आरोप

सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुमार नेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा शिकायती-पत्र

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सफाई कर्मचारी यूनियन नगरपालिका परिषद कैराना के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती-पत्र भेजा है। उन्होंने नगरपालिका के विभिन्न विभागों में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मियों के कर्मचारी भविष्य निधि(ईपीएफ) व कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई) कार्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। Kairana News

सूबे के मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती-पत्र में बताया कि नगरपालिका परिषद कैराना के विभिन्न विभागों में विगत 10-11 वर्षों से करीब 200-250 कर्मचारी आउटसोर्सिंग माध्यम से काम कर रहे है। आरोप है कि पिछले 01-02 वर्ष से इन कर्मचारियों के वेतन से कर्मचारी भविष्य निधि(ईपीएफ) के नाम पर जो कटौती की जा रही है, वह इन कर्मचारियों के खाते में जमा नही हो रही है। इसके अलावा, प्रत्येक आउटसोर्सिंग कर्मचारी के वेतन से कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई) के नाम पर 90 रुपये प्रतिमाह काटा जा रहा है, लेकिन किसी भी कर्मचारी को आज तक ईएसआई कार्ड नही दिया गया है। 02 नवंबर 2021 को जारी शासनादेश के अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मौसम के अनुसार वर्दी दिए जाने का प्रावधान है।

परन्तु, सम्बंधित अधिकारी व बाबू को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराए जाने के बावजूद किसी भी आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी को आजतक एक बार भी वर्दी नही दी गई। यह शासन के आदेशों की अवहेलना है। पत्र में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन से कर्मचारी भविष्य निधि(ईपीएफ) व कर्मचारी राज्य बीमा(ईएसआई) के नाम पर कटने वाली राशि तथा वर्दी के प्रकरण में हो रही धोखाधड़ी की जांच कराकर नगरपालिका परिषद कैराना हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। साथ ही, आउटसोर्सिंग कर्मियों को शासन स्तर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाने की गुहार लगाई गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पीएनएल बैंक के नाम से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार