सड़क की चौड़ाई कम करने एवं अमानक सामग्री लगाने का आरोप

Ram SinghPur

रामसिंहपुर(Ram Singhpur) में लोगों ने लगाया धरना

अनूपगढ़(सच कहूँ न्यूज)। मंडी रामसिंहपुर(Ram Singhpur) में अनूपगढ़-सूरतगढ़ सड़क से धानमंडी को जोड़ने वाली निमार्णाधीन लिंक सड़क की चौड़ाई कम करने तथा अमानक सामग्री लगाने के कारण लोग सड़क का काम रूकवा कर धरने पर बैठ गए। लोगों ने ठेकेदार व उच्चाधिकारियों में सांठ-गांठ होने का भी आरोप लगाया।

मिली जानकारी के अनुसार अनूपगढ़-सूरतगढ़ सड़क से धानमंडी को जोड़न वाली करीब 1300 मीटर लम्बी लिंक सड़क कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनाई जा रही है, जिसमें एक साईड पर नाला बनाना भी स्वीकृत है, लेकिन यहां लोगों ने विभाग पर निजी लोगों के फायदे को बढ़ावा देते हुए सड़क की चौड़ाई में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए निमार्णाधीन सड़क पर चल रहे काम को रूकवा कर धरना लगा दिया।

मंडी निवासी राजकुमार जोशी, महावीर प्रसाद, सुखविंद्र सुक्खा, प्रहलाद नायक तथा गोवर्द्धन राम आदि ने आरोप लगाया कि विभाग कि मिली भक्ति से नाला सहित 20 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि सड़क की चौड़ाई 25 फीट में स्वीकृत है। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा सम्बंधित विभागों से सूचना के अधिकार के तहत सड़क के माप का ब्योरा भी मांगा गया है।

उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में गत 28 सितम्बर को उपखण्ड अधिकारी अनूपगढ़ को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया गया था व 5 अक्टूबर को एसडीएम को भी ज्ञापन देकर चेताया गया था कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना लगा दिया जाएगा। इस अवसर पर पर डीवाईएफआई अध्यक्ष रवि गर्ग, सीटू प्रधान भंवरलाल सोलंकी, सीटू पूर्व प्रधान लूणाराम, पूर्व सरपंच भागीरथ शर्मा, मुरारीलाल चुघ, राजविन्द्र बराड़ तथा लालचंद शर्मा सहित अन्य लोग धरने पर मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो