शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में एलुमनी मीट का आयोजन

Alumni Meet sachkahoon

पुराने विद्यार्थियों ने कॉलेज में बिताए पलों को किया याद

  • बोले, यहां से प्राप्त शिक्षा और उच्च संस्कार बने जीवन की सफलता का आधार

सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज महाविद्यालय में आई क्यू ए सी के तत्वाधान में एलुमनी मीट(Alumni Meet) का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के चलते एलुमनी मीट गूगल मीट एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन की गई। कार्यक्रम में अब तक के पास आउट विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादों व अनुभवों को ऑनलाइन संवाद से सांझा किया और महाविद्यालय द्वारा की गई इस ई-एलुमनाई मीट की प्रशंसा की।

सभी ने कहा यह सिर्फ हमारा कॉलेज ही नहीं, हमारा परिवार भी है, यहीं से ही शिक्षा और उच्च संस्कार प्राप्त करके हम सब अपने जीवन में सफल हो पाए हैं। यहां के पूर्व विद्यार्थी देश की नामचीन कम्पनियों में उच्च पदों पर आसीन है। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में महाविद्यालय के प्रशासक डॉ. एसबी आंनद इन्सां और प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने सभी पुराने विद्यार्थियों का स्वागत किया और अपना कीमती समय देने के लिए उनका शुक्रिया किया। वहीं सभी विद्यार्थियों ने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर है उसका श्रेय कालेज को ही जाता है।

कार्यक्रम में शाह सतनाम जी किक्रेट स्टेडियम के अध्यक्ष एवं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सपुत्र जसमीत सिंह इन्सां भी जुड़े और उन्होंने कॉलेज से जुड़ी अपनी यादें ताजा की और सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि एलुमनी मीट(Alumni Meet) के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा देश-विदेश में बैठे सभी पूर्व विद्यार्थियों को गूगल मीट एप्लीकेशन का लिंक शेयर कर दिया गया। जिसके पश्चात सभी विद्यार्थी निर्धारित समय पर ऑनलाइन जुड़ गए।

महाविद्यालय के प्रिंसीपल डॉ. दिलावर इन्सां ने कहा कि मैं खुद इस कॉलेज का स्टूडेंट रहा हूं। तो आज मैं एक प्रिंसिपल नहीं बल्कि एक सहपाठी के रूप में आप लोगो से मुखातिब हूँ। वहीं इस दौरान मिलन समारोह में कॉलेज स्टाफ के साथ-साथ 25 सालों से होस्टल के चीफ वार्डन रहे दरबारा सिंह भी बच्चों से रूबरू हुए। कार्यक्रम में कैथल से जूडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे व वर्तमान में जूडो कोच रामनिवास ने अपने पुराने अध्यापकों को याद किया।

बाद कॉलेज के पुराने छात्र डॉ. राजेश कस्वां जो फिलहाल एसकेडी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है, ने भी अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए कॉलेज में पढ़ाई के महत्व को उजागर किया और कक्षाओं में अनुशासन की पालना की प्रशंसा की। आर्मी में मेजर के पद पर आसीन तरुण सिंह ने कॉलेज में नशा और रैगिंग मुक्त माहौल को बहुत बेहतरीन बताया। आर्मी में ही लेफ्टिनेंट राहुल सिंह ने कॉलेज की सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी यादें सांझा की। साई से चीफ कोच विनीत कुमार ने कहा कि कॉलेज में मिली अंतराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के बलबूते ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे है।

होस्टल में सालों तक रहे विकास राणा व मीडिया कर्मी हितेंद्र स्वामी और अन्य देश के विभिन्न राज्यों में बड़े बड़े पदों पर आसीन पुराने छात्रों ने अपनी पढ़ाई के समय के अध्यापकों और उनके खट्टे मीठे किस्सों को याद किया। पंजाब पुलिस में कार्यरत डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने भी अपना संदेश भेजा। अंत में कॉलेज प्रशासक डॉ. एसबी आंनद और प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह इन्सां ने सभी पूर्व विद्यार्थियों को अगले वर्ष होने वाले पूर्व विद्यार्थी मिलन समाहरोह में महाविद्यालय में आने का निमंत्रण दिया। इस कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका प्रवक्ता पवन वर्मा, राजेंद्र सिंह, नानक चंद व राहुल ने निभाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here