सोमवार को झिंझाना निवासी मौसेरे भाई नोमान के साथ में कॉस्मेटिक का सामान खरीदने के लिए दिल्ली गया था अमन
- विस्फोट की चपेट में आकर मौसेरे भाई नोमान की हो गई मौत, हादसे से मृतक युवक के परिजनों में मचा कोहराम
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व दिल्ली के लालकिले के निकट मूविंग कार में हुए विस्फोट में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी युवक अमन गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है, जबकि विस्फोट की चपेट में आकर उसके मौसेरे भाई नोमान की दर्दनाक मौत हो गई। अमन अपने मौसेरे भाई नोमान के साथ में कॉस्मेटिक का सामान खरीदने के लिए दिल्ली गया था। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है। Kairana News
विगत सोमवार शाम राजधानी दिल्ली में लालकिले के निकट एक कार में जबरदस्त विस्फोट हो गया था। विस्फोट की चपेट में आकर कई लोग मौत का शिकार हो गए, जबकि दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल है। घायलों का दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। दिल्ली विस्फोट में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी अमन भी गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है। बताया गया है कि अमन ने झिंझाना कस्बे में अपने मौसेरे भाई नोमान के साझे में कॉस्मेटिक की दुकान कर रखी है। सोमवार को झिंझाना में साप्ताहिक बंदी का दिन होने के चलते अमन और नोमान दुकान का सामान खरीदने के लिए दिल्ली गए हुए थे। जहां पर वह विस्फोट की चपेट में आ गए।
घटना में गम्भीर रूप से घायल नोमान की मौत हो गई, जबकि अमन का लोकनायक अस्पताल में उपचार चल रहा है। अमन की हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। अमन का पिता हारुण राजमिस्त्री का कार्य करता है। हादसे की जानकारी मिलते ही अमन के परिजन मकान का ताला बंद करके दिल्ली चले गए। अमन दो भाई-बहनों में छोटा है। बहन रहनुमा की शादी हो चुकी है, जबकि अमन अविवाहित है। वहीं, नोमान की मौत से परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि दिल्ली में हुए विस्फोट में कैराना कस्बे का अमन नामक युवक घायल हुआ है, जिसका दिल्ली के किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Taj Mahal: दिल्ली में कार धमाके के बाद ताजमहल की सुरक्षा कड़ी















