गुरु विश्वास का अद्भुत करिश्मा, बच्ची को मिली नई जिन्दगी

Ram-Rahim

सच कहूँ/विजय शर्मा
सरसा। कहते हैं गुरु पर अगर विश्वास और भगवान का आर्शीवाद हो तो हर असंभव काम भी (Shah Satnam Ji Specialty Hospital Sirsa) संभव हो जाता है। ऐसा ही अद्दभुत करिमा देखने को मिला है शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्टिपल सरसा में। जहां फिजीयोथैरेपिस्ट डॉक्टर नीता इन्सां ने एक 12-13 साल की मासूम बच्ची पीहू को एक नई जिन्दगी देने का काम किया है।

इतना ही पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से डॉ नीता इन्सां ने न केवल इस बच्ची की खोई हुई मुस्कान लौटाई बल्कि उन सपनों को भी बचाने का काम किया जो इस इस बच्ची ने अपनी आंखों में समा रखे थे। वीडियो में दिखाई दे रही ये बच्ची पंजाब के जिला मानसा के सदुलगढ़ की रहने वाली है। एपिलैपिटक सर्जरी के साइट इफैक्ट होने के कारण इस बच्ची के बॉडी के लैफ्ट पार्ट ने काम करना बंद कर दिया। जिसके कारण ये बच्ची न बोल सकती थी, न चल सकती थी और न खाना खा सकती है।

ऐसे में चंड़ीगढ़ से लेकर केरल तक के डॉक्टररों ने जब अपने हाथ खड़े कर दिए तो, इस बच्ची के परिजनों के सामने, शाह सतनाम नाम जी स्पेशलिटी हॉस्टिपल एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। जहां दवाओं से ज्यादा दुआएं काम करती है। तो इस पूरी खबर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। और आगे से आगे शेयर करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।