अम्बाला पुलिस ने अढ़ाई करोड़ की स्मेक पकड़ी

Ambala Police sachkahoon

नशा तस्कर पति-पत्नी को किया काबू, लिया जाएगा रिमांड

अंबाला(सच कहूँ न्यूज)। इन दिनों अंबाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस द्वारा एक सप्ताह के दौरान अनेक लोगों को नशा तस्करी के मामलों मे पकड़ते हुए मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं। अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह ने बताया कि सीआईए की टीम नें 501 ग्राम हीरोईन बरामद की हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेराइन की कीमत अढ़ाई करोड़ रूपए है। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर विरेद्र वालिया की टीम नें यह नशीला पदार्थ पकड़ने में कामयाबी हासिल की हें। उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि 2 व्यक्ति अंबाला में यह नशीला पदार्थ ला रहे हैं।

बस स्टैंड से फुटबाल चौंक की और एक गाड़ी में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा हैं। इसकों देखते हुए पुलिस ने नाकाबंदी की और अकबर व उसकी पत्नी कच्चर को पुलिस ने धर-दबोचा। यह दोनों डेहा-कॉलोनी के रहने वाले हें। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों का रिमांड लिया जाएगा। रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि अरोपी यह नशीला पदार्थ कहां-से लाते थे व अंबाला मेंं किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे। अरोपियों के कब्जें से एक गाड़ी भी बरामद की गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here