अम्बाला: डेरा श्रद्धालुओं ने लापरवाह लोगों को पढ़ाया कोविड-नियम का पाठ

Ambala Dera devotees Sachkahoon

मास्क देकर बोले, अपनी और अपने परिवार को कोरोना से बचाएं

  • बिना मास्क घूम रहे 1800 लोगों को बांटे फेस मास्क

  • कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी किया जागरूक

सच कहूँ/कंवरपाल, अंबाला। अंबाला शहर ब्लॉक(Ambala Dera devotees) के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा के 137 मानवता भलाई कार्यों के तहत मास्क वितरण अभियान चलाया और शहर में बिना मास्क के घूम रहे 1800 लोगों को फेस मास्क वितरण किये। इस अभियान की शुरूआत ब्लॉक के सेवादारों से सर्व प्रथम पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर किया। जिसके बाद शहर के विभिन्न चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क बांटे।

Ambala Dera devotees sachkahoon

आपको बता दें कि ब्लॉक के सेवादार पिछले तीन दिनों से लगातार इस अभियान को गति दे रहे हैं ताकि कोरोना को हराया जा सके। इस दौरान साध-संगत ने लोगों से अपील कि की वह नियमित मास्क का इस्तेमाल करें और जिन्होंने कोविड की पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर अपनी डोज लगवाएं।

Ambala Dera devotees sachkahoon

सेवादार बहनें स्वयं तैयार कर रही मास्क

अंबाला शहर ब्लॉक भंगीदास रामशरण इन्सां, डॉ. रामपाल इन्सां, रविंद्र इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सातवें रूहानी पत्र में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए ब्लॉक अंबाला के सेवादारों ने शहर में विशाल स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूकता व मास्क वितरण अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि सेवादार बहनों द्वारा रात-दिन स्वयं मास्क तैयार कर रही हैं। जिसमें कटाई से लेकर सिलाई व पैकिंग तक का कार्य शामिल हैं। इस सेवा कार्य में मोहन लाल इन्सां, देवीलाल इन्सां, अरुण इन्सां, निंदर इन्सां, रामभज इन्सां, ललित इन्सां, सुमित इन्सां, अजय इन्सां, विधिचंद इन्सां, बहन आलोचना इन्सां, रेनू इन्सां, बोहती इन्सां, नीता इन्सां, सुरजितो इन्सां, पूनम इन्सां, भोली इन्सां, पालो इन्सां सहित अन्य सेवादार शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।