अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। Ambala Crime News: अंबाला छावनी के दलीपगढ़-बब्याल में उस समय मातम पसर गया, जब उत्तर प्रदेश के बागपत में लापता रेलवे तकनीशियन 35 वर्षीय दीपक की हत्या की पुष्टि हुई। 8 जनवरी को किशनपुर बराल गांव के समीप पूर्वी यमुना नहर की झाल के पास एक अज्ञात युवक का लहूलुहान शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त अब दीपक के रूप में हुई है। घटनाक्रम के अनुसार दीपक दो दिन पहले ड्यूटी के लिए बागपत रवाना हुए थे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद से ही उनका मोबाइल स्विच आॅफ आ रहा था। शुक्रवार शाम जब बागपत पुलिस ने अंबाला की तोपखाना पुलिस के माध्यम से परिजनों को शव की तस्वीरें दिखाईं, तो घर में चीख-पुकार मच गई। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था और शरीर पर संघर्ष के निशान थे, जो वारदात की क्रूरता को दर्शाते हैं।
बता दें कि दीपक को अपने पिता के निधन के बाद रेलवे में अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी। वह अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र महज 8 वर्ष है। शनिवार को परिजन पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए बागपत रवाना होंगे। इस कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए बागपत पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया। शुरूआती जांच में मामला रंजिश या लूट का हो सकता है, लेकिन पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है। तोपखाना चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ढुल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है और बागपत पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Ambala News
यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: रोडवेज बस की टक्कर से कार चालक की मौत, मामला दर्ज















