America church firing 2025: अमेरिकी चर्च में हमले से दहला अमेरिका, हथियार पर लिखा था भारत विरोधी संदेश

America church firing
America church firing 2025: अमेरिकी चर्च में हमले से दहला अमेरिका, हथियार पर लिखा था भारत विरोधी संदेश

दो बच्चों सहित कइयों की मौत

America church firing 2025: न्यूयॉर्क। अमेरिका के मिनियापोलिस स्थित एक कैथोलिक चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान हुए हमले ने पूरे देश को दहला दिया। पुलिस के अनुसार, हमलावर की पहचान रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है, जिसने सेमी-ऑटोमैटिक हथियार से अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में आठ और दस वर्ष के दो बच्चों सहित कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए। America church firing

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने हमले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसके हथियारों पर कई आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेश लिखे हुए थे। इन संदेशों में भारत के खिलाफ भी एक अपमानजनक वाक्य दर्ज था। चर्च परिसर में यह गोलीबारी उस समय हुई जब किंडरगार्टन से आठवीं कक्षा तक के छात्र शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के अवसर पर प्रार्थना में शामिल थे। मृतकों में कुछ वरिष्ठ नागरिक भी थे, जो विशेष रूप से इस प्रार्थना सभा में भाग लेने आए थे।

वेस्टमैन ने वर्ष 2017 तक इसी स्कूल से पढ़ाई की थी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वेस्टमैन ने वर्ष 2017 तक इसी स्कूल से पढ़ाई की थी। बाद में उसने अपनी पहचान बदलकर स्वयं को ट्रांसजेंडर घोषित कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसके हथियारों पर न केवल भारत, बल्कि अन्य समुदायों और देशों के खिलाफ भी आपत्तिजनक संदेश लिखे गए थे।

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) इस हमले की गहन जांच कर रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सभी लोगों से प्रार्थना में शामिल होने का आह्वान किया और पीड़ितों की स्मृति में अमेरिकी झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया गया। वेटिकन की ओर से भी संवेदना संदेश भेजा गया, जिसमें मृतकों के परिवारों को सांत्वना और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई। यह हमला अमेरिका में धार्मिक स्थलों पर बढ़ते खतरों की ओर संकेत करता है। कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 से अब तक अल्पसंख्यक ईसाई संप्रदायों पर लगभग 390 हमले हो चुके हैं। America church firing

New Ashok Nagar Encounter: न्यू अशोक नगर में एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो बदमाश गिरफ्ता…