National Unity Day 2025: अमित शाह ने गुजरात में की ये बड़ी घोषणा जानिए क्या?

National Unity Day 2025

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता नगर में भव्य परेड, भारत पर्व का आयोजन

Amit Shah Announcement: नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को घोषणा की कि ‘भारत के लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (Sardar Patel 150th Birth Anniversary) के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर, 2025 को गुजरात के एकता नगर में एक विशाल राष्ट्रीय परेड का आयोजन किया जाएगा। यह परेड अब हर वर्ष उसी दिन नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। National Unity Day 2025

शाह ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती को यादगार बनाने के लिए 1 से 15 नवंबर, 2025 तक ‘भारत पर्व 2025’ मनाया जाएगा। इस पर्व के दौरान देश के विभिन्न राज्यों की लोक कलाएँ, नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प और खाद्य संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा,“सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद भारत को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया। उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने बताया कि यह समारोह 15 नवंबर, यानी भगवान बिरसा मुंडा जयंती के दिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर देश के आदिवासी समाज की समृद्ध परंपराओं और वीरता की कहानियों को सम्मानित किया जाएगा।

गृह मंत्रालय की योजना के अनुसार, इस परेड में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियाँ भाग लेंगी, जो अपने अनुशासन, साहस और समर्पण का प्रदर्शन करेंगी। गुजरात सरकार के अनुसार, यह परेड गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर तैयार की जाएगी। इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, और एनसीसी की टुकड़ियाँ शामिल होंगी। साथ ही, वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिक खुली जीप में सवार होकर परेड में भाग लेंगे।

कार्यक्रम में देशभर के स्कूल बैंड देशभक्ति की धुनों से वातावरण को भावनात्मक बना देंगे। इनमें गुजरात के दो और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत दो विद्यालय बैंड विशेष प्रस्तुति देंगे। अमित शाह ने यह भी बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ पहल को इस बार व्यापक रूप से मनाया जाएगा। “इस वर्ष इसे देश के हर राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिले, स्कूल, विश्वविद्यालय और पुलिस स्टेशन तक पहुँचाया जाएगा, ताकि हर नागरिक में एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हो,” शाह ने कहा। National Unity Day 2025