भगवानगढ़ की धान मंडी में अमित शाह करेंगे किसान महा सम्मेलन को संबोधित

Amit Shah
भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है: शाह

श्रीगंगानगर जिला में होगी विधानसभा रण की शुरूआत | Amit Shah

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह का श्रीगंगानगर जिले का प्रवास कार्यक्रम तय हो गया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया है कि अमित शाह श्रीगंगानगर जिले के किसान महा सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पधार रहे हैं। वे यहां कैंचियां के पास भगवानगढ़ की धान मंडी में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे । Amit Shah

प्रदेश नेतृत्व से निर्देश प्राप्त होते ही जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जल्द ही जिले के सभी भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक कर भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे और इस किसान सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि अभी तक जिला भाजपा को श्री अमित शाह का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है परंतु यह तय है कि वे श्रीगंगानगर जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। भाजपा द्वारा आयोजित यह किसान सम्मेलन भगवानगढ़ की धानमंडी में प्रस्तावित है।

अमित शाह इस किसान सम्मेलन में लगभग दोपहर को पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करने के बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं से अलग से भी मुलाकात करेंगे। श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा है कि अमित शाह के इस दौरे से भाजपा के कार्यकतार्ओं में एक नए जोश और ऊर्जा का संचार होगा ।

अमित शाह इस किसान सम्मेलन में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों और उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे तथा राजस्थान की इस भ्रष्टाचारी अनाचारी और कुशासन युक्त कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का भाजपा का संकल्प दोहराएंगे। जिला भाजपा द्वारा युद्ध स्तर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है और इस किसान सम्मेलन में जिले से हजारों की संख्या में किसान सम्मिलित होंगे।

8 वर्ष पहले जुलाई 2015 में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने इसी कैंचियां से लगभग 32 किमी की पैदल यात्रा की थी। वह कई गांवों और ढाणियों से पदयात्रा करते हुए निकले थे। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता भी पदयात्रा में शामिल हुए। अब इसी जगह पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इस जनसभा के जारी अमित शाह श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के किसान वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे।

यह दोनों जिले कृषि प्रधान है। साथ लगता बीकानेर जिले का कुछ इलाका भी कृषि प्रधान की श्रेणी में आता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अमित शाह का दौरा यह इलाका कृषि प्रधान होने के मद्देनजर ही तय हुआ है। पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा भी नजदीक ही है। वे सीमा पार वालों को भी इस जनसभा से कोई कड़ा संदेश दे सकते हैं। राहुल गांधी ने भी 8 वर्ष पहले पदयात्रा कर इस इलाके के किसानों को साधा था।

यह भी पढ़ें:– प्रदेश की प्रगति में मजबूत सड़क तंत्र का योगदान महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here