Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की नस कटी

Amitabh Bachchan Post
अमिताभ बच्चन एक अनूठे अवतार में...

मुंबई (एजेंसी)। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उन्हें हाल ही में एक अस्पताल पहुंचना पड़ा था। इस साल 80 वर्ष के हुए बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी और कहा कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगे हैं। घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी। (Amitabh Bachchan)

जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी। उन्होंने लिखा कि चिकित्सकों ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नहीं डालने को कहा!! कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व संबंधी सुख या दुख ला सकती है…। (Amitabh Bachchan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here