हरियाणा को अनेक परियोजनाओं की सौगात देंगे अमित शाह

Amit Shah discharged from hospital

चंडीगढ (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को फरीदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाह लगभग 6,629 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें 5,618 करोड़ रुपये लागत की हरियाणा आॅर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास, सोनीपत जिला में बने 590 करोड़ रुपये लागत के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन, 315 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से रोहतक में बने देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण तथा 106 करोड़ रुपये की लागत के हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भोंडसी का उद्घाटन शामिल है। यह कार्यक्रम फरीदाबाद के परेड ग्राउंड सेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। इस दौरान रेल एवं संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की उपस्थिति रहेगी। केंद्र और प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। फरीदाबाद सहित आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फरीदाबाद में 27 और 28 अक्टूबर को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कुछ रूटों का डायवर्सन भी किया गया है। सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।