Fire: हरियाणा के इस बिजलीघर में लगी भीषण आग, 50 गावों की बत्ती गुल

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Fire: जिले के बापोड़ा गांव में स्थित 220 केवी बिजली घर में भीषण आग लग गई है। आग लगने सूचना के बाद दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास जिलों से दमकल विभाग की टीम को बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 25 गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। Bhiwani News

जानकारी मुताबिक बापोड़ा गांव में स्थित बिजली घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण वहां अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के लिए भिवानी से पहले 5 दमकल गाड़ियां बुलाई गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद हांसी, हिसार, सिवानी से दमकल विभाग की करीब 25 गाड़ियां बुलाई गई।

आग लगने से जिला में बिजली गुल | Bhiwani News

बिजली घर में भीषण आग लगने के कारण जिले के करीब 50 से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई है। बिजली नही आने कारण ग्रामीण लोग परेशान हैं। आग लगने के कारण बताने में अभी अधिकारी भी असमंजस में हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Congress Rally: मोदी सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ कर्जा किया माफ- राहुल गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here