विवेचना अधिकारी कर्मवीर सिंह ने निर्वहन की अहम भूमिका

Kairana News
Kairana News : विवेचना अधिकारी कर्मवीर सिंह ने निर्वहन की अहम भूमिका

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: हत्याकांड के वक्त उत्तर-प्रदेश पुलिस के तेजतर्रार अधिकारी कर्मवीर सिंह आदर्शमण्डी थानाध्यक्ष थे। घटनास्थल पंजाबी कॉलोनी थाना आदर्शमण्डी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। कर्मवीर सिंह के द्वारा ही जघन्य हत्याकांड की तफ्तीश की गई थी। उन्होंने हत्यारोपी हिमांशु सैनी की निशानदेही पर दिल्ली व बुराड़ी से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण, आला-ए-कत्ल तलवार व खंजर, अजय पाठक के बेटे भागवत का अधजला शव व उनकी ईको स्पोर्ट कार आदि सामान बरामद किया था, जिसे कोर्ट में अहम साक्ष्यों के तौर पर पेश किया गया। Kairana News

इसके अलावा एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट, फोरेंसिक एवं डिजिटल एविडेंस भी हत्यारोपी को उसके अंजाम तक पहुंचाने में काफी कारगर साबित हुए। कर्मवीर सिंह कोर्ट में बहस के दौरान करीब चार माह तक निरन्तर उपस्थित रहे। वहीं, मृतक अजय पाठक के भाइयों ने हत्यारोपी को कठोर दंड दिलाये जाने में अहम भूमिका निभाने के लिए विवेचक कर्मवीर सिंह का आभार जताया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:–  Roadways Bus Accident: ट्रक से टकराकर रोडवेज बस दुर्घनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, दर्जनभर यात्री घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here