युवक की हत्या करने के मामले में 4 आरोपी काबू

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal Crime News: युवक की हत्या करके शव ड्रेन में फेंकने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एसबीआई रोड़ कैथल निवासी दिक्षित, कानूनगो महोल्ला कैथल निवासी सचिन, प्रताप गेट कैथल निवासी सागर व वर्मा कालोनी फ्रांसवाला रोड़ कैथल निवासी नितिन को काबू कर लिया गया। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि पटेल नगर कैथल निवासी राममेहर की शिकायत अनुसार 20 मई रात करीब सवा नौ बजे वह अपने इकलौते बेटे अंशुल के साथ बड़ी देवी माता मंदिर में खाटू श्याम के जागरण में आया था। उसने रात 11 बजकर 27 मिनट पर उसके बेटे को फोन किया तो उसने बताया था कि वह अपने दोस्त दीक्षित के साथ है और पांच मिनट में आता है। Kaithal News

कुछ देर बाद जब उसने दोबारा फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसने करीब दस बार फोन किया और बाद में नंबर बंद हो गया। रात करीब 12 बजे के बाद उसके पास दीक्षित के पिता का फोन आया कि दीक्षित को चोट लगी है। वह उनके पास गया तो दीक्षित ने बताया कि दो गाड़ियों में चार से पांच युवक आए थे और वे अंशुल को उठा कर ले गए हैं। उसके साथ भी मारपीट की गई है। जिस बारे थाना शहर में अपहरण का केस दर्ज किया गया था। 21 मई को दोपहर के समय अंशुल का शव ढांड रोड से अंबाला रोड के बीच बनी कैथल ड्रेन से मिला। जो मामले में हत्या संबंधी धाराएं जोड़ी गई। Kaithal News

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों का मृतक के साथ कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, उसी की रंजिशन आरोपियों द्वारा अंशुल को ड्रैन के पास ले जाकर सुआ व ब्लोक ईंट मारकर हत्या कर दी गई। सभी आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है।

दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 2 आरोपी काबू

कैथल। संज्ञीन आपराधिक मामलो में एसपी उपासना के आदेशानुसार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही बाइक सवारों द्वारा दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई मुकेश कुमार व एचसी तरशेम कुमार की टीम द्वारा आरोपी दोनो गांव कैलरम निवासी रोहताश उर्फ ताशू व विरेंद्र उर्फ बुगला को नरवाना से काबू कर लिया गया। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 19 कैथल निवासी राजेश कुमार की शिकायत अनुसार उसकी बड़ा डाकखाना कैथल के पीछे दुर्गा मार्केट में आशीष ट्रेडिंग के नाम से दाल और चावल की थोक की दुकान है।

18 मई को शाम के समय वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। करीब सवा पांच बजे दुकान के बाहर से गोलियों की आवाज आई। बदमाशों ने लगातार तीन फायर दुकान पर किए, जिसमें से एक गोली दुकान के शीशे पर लगी और दो गोलियां गेट पर लगीं। जब तक वह बाहर निकला तीनों बदमाश बाइक पर फरार हो चुके थे। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– वन नेशन, वन इलेक्शन करेंगे : राजनाथ सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here