व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया रोष प्रदर्शन, की नारेबाजी

Bathinda News
Bathinda News : व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया रोष प्रदर्शन, की नारेबाजी

मौड़ मंडी में अधिकतर घरों सप्लाई हो रहा सीवरेज का पानी | Bathinda News

  • आप विधायक को लोगों ने सुनाई खूब खरी-खोटी | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां के हक में बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो करना था, लेकिन मान के रोड शो से पहले ही मौड़ मंडी के व्यापारियों ने दुकानें एवं बाजार पूर्ण तौर पर बंद करके रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौड़ के आप विधायक सुखबीर सिंह माइसरखाना को लोगों ने पकड़कर बिठा लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई। मंडी के व्यापारी राजिंदर काला ने बताया कि पिछले दिनों से मौड़ मंडी के घरों में वाटर वर्कर्स के पानी की जगह सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है।

इस बाबत उन्होंने कई बार आप विधायक माइसरखाना को सूचित कर उचित कार्रवाई के लिए कहा था, लेकिन आप विधायक ने उनका मामला हल करने के बजाय कह दिया कि उनके पास समय नहीं है। व्यापारी काला ने बताया कि जब मंडी के व्यापारियों एवं आम लोगों को पता चला कि सीएम मान उनकी मंडी में रोड शो करने पहुंच रहे हैं तो लोगों ने एकजुट होकर आप सरकार, मुख्यमंत्री मान और आप विधायक माइसरखाना के खिलाफ विरोध जताने के लिए अपनी दुकानें बंद करते हुए पूर्ण तौर पर बाजार बंद कर दिया। लोगों के रोष प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर एसएसपी दीपक पारिक खुद पहुंचे और पूरी मौड़ मंडी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– वन नेशन, वन इलेक्शन करेंगे : राजनाथ सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here