अमृतसर: 12 लाख की नई करंसी बरामद

AmritSar, SachKahoon News:  दो हजार रुपये का एक नोट पाने के लिए जहां जनता सारा-सारा दिन बैंकों व एटीएम की लाइन में लग रही है, वहीं रविवार को हेरोइन के साथ गिरफ्तार तीन तस्करों से दो-दो हजार के नोटों की 12 लाख रुपये की ड्रग मनी पकड़ी गई है। काउंटर इंटेलीजेंस जांच कर रही है कि ड्रग तस्करों के पास इतनी नई करंसी कैसे पहुंची। आइजी एमएफ फारुखी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तीन दिन पहले पांच किलो हेरोइन के साथ पकड़े गए तस्कर गुरनाम सिंह ने बताया कि वह फिरोजपुर के गुलामी गांव निवासी कारज सिंह उर्फ काजी, मलकीत सिंह और जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा के साथ मिलकर हेरोइन तस्करी करता है। तीनों तस्करों की रविवार तड़के अमृतसर की पटाखा मार्केट के पास डील होनी थी। इस पर काउंटर इंटेलीजेंस ने पटाखा मार्केट में छापेमारी शुरू की। वहां सुविधा सेंटर के बाहर होंडा सिटी कार (पीबी 30-एफ-0098) में तीन आरोपी बैठे किसी का इंतजार कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here