ऑनलाइन सेवाएं देने में अमृतसर पहले नंबर पर, 99.94 प्रतिशत लोगों को उठाया लाभ

Amritsar News
Amritsar News: ऑनलाइन सेवाएं देने में अमृतसर पहले नंबर पर, 99.94 प्रतिशत लोगों को उठाया लाभ

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अपने घर के नजदीक ही लोगों को सभी आॅनलाइन सेवाएं दिए जाने के मामले में अमृतसर जिला फिर से पहले स्थान पर आ गया है। 99.94 प्रतिशत लोगों को आॅनलाइन सेवाएं देकर अमृतसर पहले स्थान पर आया है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने इसके लिए सेवा केंद्रों के समूह कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सेवा केंद्रों की ओर से लोगों को घर बैठे ही दी जाने वाली सुविधा ‘सरकार तुहाड्डे द्वार’ से काफी हद तक पेंडेंसी को भी खत्म किया गया है। इसके चलते अपना जिला राज्यभर में फिर से पहले नंबर पर अपना स्थान कायम रख सका है। उन्होंने कहा कि इस स्तर पर रहने के लिए अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों को और ज्यादा सख्त मेहनत करने की जरुरत है। Amritsar News

उन्होंने कहा कि उनकी पहली तरजीह सेवा केंद्रों की पेंडेंसी को खत्म करना था, जिसमें उन्हें सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि लोगों को 90 प्रतिशत काम सेवा केंद्रों और फर्द केंद्रों पर पड़ते है। पेंडेंसी खत्म होने से लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि जिले में 41 सेवा केंद्र काम कर रहे हैं और इन सेवा केंद्रों में 425 के करीब लोगों को अलग-अलग विभागों की सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है और पिछले साल 15 अप्रैल 2023 से अब तक चार लाख 22 हजार 414 के करीब लोगों की ओर से सेवाएं लेने के लिए सेवा केंद्र तक पहुंच की गई है। Amritsar News

उन्होंने बताया कि तीन लाख 92 हजार 208 लोगों को अलग-अलग सेवाएं सेवा केंद्रों की ओर से मुहैया करवाई गई हैं। 9558 आवेदन मुकम्मल न होने के कारण रद किए गए हैं, 10,313 के करीब आवेदन प्रक्रिया में हैं और 10,335 के करीब आवेदन पत्रों पर एतराज लगे हुए हैं। जिला प्रशासनिक सुधार शाखा के तकनीकी कोआर्डिनेटर प्रिंस सिंह ने बताया कि सेवा केंद्रों में मुख्य सेवाएं जन्म व मृत्यु सर्टिफिकेट, असलहा के अलावा लर्निंग लाइसेंस, आधार कार्ड की सेवाओं को अपडेट करना भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सेवा केंद्रों को पेंडेंसी को खत्म करने की हिदायतें भी दी गई है।

यह भी पढ़ें:– रोपड़ बग्गा हत्याकांड में मोहाली पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here