Naugam Blast Latest Update: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगाम थाना क्षेत्र में हुए आकस्मिक विस्फोट (Naugam Police Station Blast) में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, जबकि 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शनिवार को प्राप्त जानकारी में कहा गया कि इस दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों की पहचान विस्तृत पुष्टि के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी। मृतकों में एक नायब तहसीलदार (कार्यकारी दंडाधिकारी) और एक स्थानीय दर्जी के शामिल होने की संभावना जताई गई है। कई शव बुरी तरह झुलस गए हैं, जिसके कारण पहचान की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। Naugam Blast
सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु बादामी बाग स्थित सेना के बेस अस्पताल सहित निकटवर्ती चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विस्फोट में प्रयुक्त सामग्री फरीदाबाद में एक छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी, जब एक छद्म आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। घटना के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, आईजीपी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचकर स्थिति का निरीक्षण किया।
कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के भवनों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और इसकी आवाज नौगाम क्षेत्र से कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके से पुलिस थाने में खड़े कई वाहन आग की चपेट में आ गए, जिन्हें बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को त्वरित रूप से तैनात किया गया।
इस हृदयविदारक घटना पर राजनीतिक दलों ने भी शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स मंच पर लिखा, “नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले तथा पीड़ित परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य प्राप्त हो। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।” Naugam Blast















