हमसे जुड़े

Follow us

17.8 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home देश Indian Army: ...

    Indian Army: डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा, वाहन में 17 जवान सवार थे

    Jammu and Kashmir
    Jammu and Kashmir: डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा, वाहन में 17 जवान सवार थे

    जम्मू (एजेंसी)। Indian Army: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया, जिसमें भारतीय सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में सेना के 10 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है। Jammu and Kashmir

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना के इस वाहन में कुल 17 जवान सवार थे। वाहन भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास एक ऊंचाई पर स्थित सैन्य चौकी की ओर जा रहा था। इसी दौरान वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खाई में गिर गई। Jammu and Kashmir

    हादसे की सूचना मिलते ही सेना, प्रशासन और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

    इस दुखद घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि डोडा में हुए इस हादसे में भारतीय सेना के बहादुर जवानों के शहीद होने से वे अत्यंत व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि देश उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को सदैव स्मरण रखेगा। साथ ही, उन्होंने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की और त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की।

    महबूबा मुफ्ती ने एक्स पोस्ट में लिखा, “डोडा से आई दुखद खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, जहां एक आर्मी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 10 बहादुर सैनिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं।”

    प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें:– यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला