76th Constitution Day: जागरूक मतदाता ही संविधान का सच्चा सिपाही

Hanumangarh News
76th Constitution Day: जागरूक मतदाता ही संविधान का सच्चा सिपाही

संविधान दिवस पर भाषण-निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता

76th Constitution Day: हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. रामपाल अहरोदिया ने की। उन्होंने प्रस्तावना का पाठ करते हुए छात्र-छात्राओं को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. विनोद खुड़ीवाल ने बताया कि संविधान हमें यह शक्ति देता है कि हम अपने समाज और राष्ट्र को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। Hanumangarh News

यह हमें न्याय मांगने, अपनी बात कहने और गलत के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत देता है। लेकिन इसके साथ यह भी अपेक्षा करता है कि हम अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें। हिन्दी के सहायक आचार्य सोहनलाल ने बताया कि आजादी के बाद हमने अपनी किस्मत खुद लिखने का फैसला लिया और संविधान ही उसका पहला सशक्त कदम था जो आज भी हमें आगे ले जा रहा है। स्वीप नोडल अनमोल शर्मा ने कहा कि जागरूक मतदाता ही संविधान के सच्चे सिपाही हैं और ये ही लोकतंत्र को बनाए रखते हैं। इसलिएि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम-2026 जैसे अभियानों को सफल बनाना हमारा कर्तव्य है।

मानस प्रभारी किरण ढील ने नई किरण योजना के बारे में बताते हुए कहा कि नशा मुक्त युवा ही संविधान को बचाए रख सकता है। इस मौके पर प्राचार्य की ओर से नई किरण नशामुक्ति के स्वयंसेवकों को किट वितरित की गई। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में राहुल प्रथम, समीक्षा द्वितीय व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में विपिन व प्रिया संयुक्त रूप से प्रथम, मोहित कंसल द्वितीय तथा भविष्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ. अर्चना गोदारा, धोलूराम व सुमन ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। अंग्रेजी की सहायक आचार्य मनदीप कौर ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह, ममता सहित अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे। Hanumangarh News