न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब राजकीय यात्रा के लिए लंदन रवाना हो रहे थे, तब उनके विमान एयर फ़ोर्स वन और स्पिरिट एयरलाइंस के एक यात्री विमान के बीच आसमान में नज़दीकी स्थिति देखने को मिली। मंगलवार को लॉन्ग आइलैंड के ऊपर उड़ान के दौरान, एयर फ़ोर्स वन और स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट 1300 (एयरबस A321) एक समान ऊँचाई पर पहुँच गईं। एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर ने तुरंत स्थिति को भांपकर स्पिरिट एयरलाइंस के पायलटों को दिशा बदलने का निर्देश दिया। Trump Plane News
हालाँकि दोनों विमानों के बीच पर्याप्त दूरी थी और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ, फिर भी इस घटना ने सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा। न्यूयॉर्क एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल की ऑडियो क्लिप भी ऑनलाइन साझा की गई, जिस पर काफ़ी चर्चा हो रही है। ट्रंप का विमान अंततः सुरक्षित रूप से लंदन पहुँचा, जहाँ उनका कार्यक्रम ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से मुलाकात और तकनीकी क्षेत्र में अमेरिकी निवेश योजनाओं पर केंद्रित रहा। Trump Plane News