गोगा म्हाड़ी पर पूजा-पाठ करने गए वृद्ध के साथ मारपीट

Kairana News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव हिंगोखेड़ी में गोगा म्हाड़ी पर पूजा-पाठ करने गए वृद्ध को मारपीट करके घायल कर दिया। पीड़ित वृद्ध के पुत्र ने कोतवाली पुलिस को दो लोगो के खिलाफ मामले की तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव हिंगोखेड़ी निवासी ऋतिक ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि विगत शुक्रवार को शाम करीब साढ़े आठ बजे उसका पिता भोपाल गांव में ही स्थित गोगा म्हाड़ी पर पूजा-पाठ करने के लिए गया था। Kairana News

इसी दौरान वहां पर मौजूद दो लोगो ने उसके पिता के साथ में गाली-गलौच शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके पिता के साथ में मारपीट करते हुए उसका कुर्ता फाड़ दिया। आरोपियों ने उसके पिता को जान से मारने की भी धमकी दी। आरोपियों के हमले में उसके पिता की छाती व हाथ में गहरी चोट आई है। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने तहरीर लेकर मारपीट में घायल बुजुर्ग का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:–क्लेम के लिए बीमा दस्तावेज में की गई छेड़छाड़, वाहन मालिक गिरफ्तार