तीन बंदियों ने दिया वारदात को अंजाम, जिला कारागृह की घटना
हनुमानगढ़। जिला कारागृह में बंद विचाराधीन बंदी पर तीन बंदियों ने हमला कर दिया। सुए-कड़े से वार करने से विचाराधीन बंदी घायल हो गया। मौके पर मौजूद सिपाही ने उसे छुड़वाकर उसका उपचार करवाया। इस संबंध में विचाराधीन बंदी के प्रार्थना पत्र के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में तीन बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जिला कारागृह की प्रहरी सुमित्रा पत्नी बलदेव सिंह निवासी 22 एनडीआर पीएस हनुमानगढ़ टाउन की ओर से जिला कारागृह अधीक्षक योगेश कुमार तेजी की ओर से हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र थाना में पेश किया गया। Hanumangarh News
प्रार्थना पत्र में जिला कारागृह में वार्ड संख्या नौ, नई बैरक में निरूद्ध विचाराधीन बंदी मोहम्मदीन उर्फ निक्कू खां पुत्र नवाबदीन निवासी वार्ड चार, तलवाड़ा झील ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट वीसी के लिए सिपाही ने उसे उसकी बैरक से निकाला। जब वह वीसी रूम के पास पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे बंदी संदीप पुत्र मनीराम, गुरविन्द्र उर्फ गिन्दा पुत्र जगदीप, राकेश पुत्र कृष्णलाल हाथ में सुए, लोहे के कड़े से लैस होकर उस पर एकाएक हमला कर दिया। जान से मारने की नियत से उसके सिर में कड़े से वार किए। कमर पर सुए से वार किए।
इससे उसके अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा तो वहां मौजूद सिपाही ने उसे छुड़ाकर उपचार करवाया। विचाराधीन बंदी मोहम्मदीन उर्फ निक्कू खां के अनुसार जेल में रणसिंह पुत्र कृष्णलाल, दीपक पुत्र देवीलाल व अन्य ने गुट बना रखा है। यह कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने विचाराधीन बंदी के प्रार्थना पत्र के आधार पर संदीप, गुरविन्द्र उर्फ गिन्दा व राकेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल चन्द्रभान के सुपुर्द की। Hanumangarh News















