फूटा गुस्सा, विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Hanumangarh News
फूटा गुस्सा, विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

कम-ज्यादा वोल्टेज की समस्या से परेशान वार्ड नौ के वाशिंदे

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दो दिन से बार-बार लग रहे अघोषित विद्युत कटों से परेशान जंक्शन के वार्ड नौ के वाशिंदों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। वार्डवासियों ने अर्जुन विमल के नेतृत्व में वार्ड में एकत्रित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वार्ड की एक महिला ने बताया कि गर्मी के मौसम में कम-ज्यादा वोल्टेज की समस्या से परेशानी हो रही है। अधिक-कम वोल्टेज के कारण घरों के विद्युत उपकरण जल रहे हैं। Hanumangarh News

पिछले दो दिन से बार-बार विद्युत कट लग रहे हैं। वार्ड में ट्रांसमीटर लगाने की मांग कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा। एक अन्य महिला ने बताया कि शुक्रवार तडक़े पांच बजे बिजली गुल हो गई। कई घंटों तक बिजली सप्लाई शुरू न होने के कारण बच्चे-बुजुर्ग परेशान होते रहे। वहीं अधिक वोल्टेज के कारण घरों में टीवी, पंखा, मोटर सहित अन्य विद्युत उपकरण जल गए। बिजली विभाग के अधिकारियों व वार्ड पार्षद को अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। उन्होंने मांग की कि वार्ड में ट्रांसमीटर रखवाया जाए ताकि कम-ज्यादा वोल्टेज की समस्या से निजात मिले। वार्डवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। Hanumangarh News

Modi 3.0 Cabinet: हरियाणा के ये चेहरे बन सकते हैं मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री