पांच साल पहले हुए मर्डर में हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर हरियाणा मंत्री अनिल विज ने जारी किए ये निर्देश

Kaithal News
पांच साल पहले हुए मर्डर में हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर हरियाणा मंत्री अनिल विज ने जारी किए ये निर्देश

कैथल। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक शुक्रवार को आर.के.एस.डी. कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने की। बैठक में कुल 16 शिकायतों पर सुनवाई हुई, जिनमें नौ लंबित और सात नई शिकायतें शामिल थीं। मंत्री ने गंभीर मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए पाँच वर्ष पुराने एक हत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंसा की। वहीं, उत्पीड़न से संबंधित एक मामले में उचित कार्रवाई न करने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। Kaithal News

मंत्री ने चार मामलों की गहन जांच हेतु समितियाँ गठित करने और अगली बैठक तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए। एक शिकायत में महिला उत्पीड़न का मुद्दा उठते ही मंत्री ने तत्काल आरोपी के घर पर छापेमारी करवाने के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

कसान निवासी कुसुम से जुड़े एक मामले में खाते से ₹5600 कटने के प्रकरण की समीक्षा की गई। मंत्री ने नकद भुगतान को नियम विरुद्ध बताते हुए एडीसी की अध्यक्षता में विजिलेंस समिति से जांच करवाने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत में चीका निवासी लक्ष्मीचंद ने अपने विरुद्ध दर्ज कथित झूठी एफआईआर पर आपत्ति जताई। मंत्री ने पुलिस विभाग को संबद्ध अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हेतु शिक्षा विभाग को पत्र भेजने के आदेश दिए। Kaithal News

गांव कैलरम निवासी टीका राम की खाल भूमि से संबंधित शिकायत पर समिति की रिपोर्ट के आधार पर मामला निपटाया गया। वहीं, नेट हाउस सब्सिडी संबंधी प्रकरण में मंत्री ने एडीसी, एसडीएम और तहसीलदार को स्थल निरीक्षण कर नई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। गांव नरवल निवासी राजकुमार के नवजात शिशु के जन्म प्रमाण-पत्र में त्रुटि के मामले में मंत्री ने सीएमओ को जांच बोर्ड गठित कर सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सीएससी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

सबसे गंभीर शिकायत ऋषि नगर निवासी नीतू मौण की थी, जिन्होंने अपने भाई की वर्ष 2020 में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने पर आपत्ति जताई। पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होने पर मंत्री ने इस केस को सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा की और डीसी को मुख्य सचिव के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। एक अन्य शिकायत में कैथल निवासी संध्या के परिवार पहचान पत्र में गलत प्रविष्टि पाए जाने पर मंत्री ने संबंधित सीएससी संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और पूरे रिकॉर्ड की जांच करने का आदेश दिया। Kaithal News

नई शिकायतों में रणधीर कॉलोनी निवासी निधि ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उसके पति की गतिविधियों पर संदेह जताते हुए उसने वीडियो प्रमाण भी प्रस्तुत किया। मंत्री ने तत्काल एसडीएम तथा डीएसपी को कैथल व नरवाना स्थित आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही, शिकायतकर्ता की मांग पर केस को हांसी स्थानांतरित करने के आदेश भी जारी किए। बैठक में अधिकतर मामलों पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई, जबकि कुछ प्रकरणों को विस्तृत जांच हेतु अगली बैठक तक लंबित रखा गया। Kaithal News