Sri Ganganagar: जीव कल्याण सेवा मुहिम, सेवादारों ने नेहरू पार्क में परिंदें बांध डाला चोगा

Sri Ganganagar News

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी सेवादारों ने अल सुबह पक्षियों की सेवा

श्रीगंगानगर। डेरा सच्चा सौदा की जीव कल्याण सेवा मुहिम के तहत सेवादारों ने रविवार सुबह पक्षियों की सेवा की। पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्यों के तहत यह सेवा कार्य किया गया। 85 मैम्बर गोकुल इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के दर्जनों सेवादारों ने रविदास नगर में एकत्रित होकर गुरू चरणों में अरदास की। इसके पश्चात सेवा की शुरुआत के तहत गौशाला के पक्षी विहार प्रांगण में पहुंचकर पक्षियों को चोगा डाला गया। Sri Ganganagar News

फिर शहर के नेहरू पार्क में परिंडे बांधे व पानी डाला गया। उन्होंने बताया कि सेवादारों ने पार्क परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर गोकुल सनेजा , अमर गेरा, राकेश धींगड़ा, इन्द्रजीत बांटा, रवि अरोड़ा, सुखदेव मिड्ढा, टिंकू नरूला, हर्ष सेठी, दीपक सोनी, वेद रहेजा , राजकुमार वधवा , निखिल मक्कड़, सुमित मिड्ढा, साहिल गर्ग, विनीत रबड़, पवन रबड़, दिव्यांशी रबड़, राम किशन , तिलकराज जस्सल ,जगप्रीत जस्सल , चरणजीत वासन, हेमंत वर्मा आदि सेवादार उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News

अस्थियों पर पौधे लगाकर पर्यावरण को दिया बढ़ावा