अंकित दहिया दोबारा बने खरखौदा युवा कांग्रेस के प्रधान, सासंद दीपेन्द्र हुड्डा ने दी बधाई

Kharkhauda
Kharkhauda अंकित दहिया दोबारा बने खरखौदा युवा कांग्रेस के प्रधान, सासंद दीपेन्द्र हुड्डा ने दी बधाई

खरखौदा ,सच कहूं/ हेमंत कुमार। संपन्न हुए हरियाणा युवा कांग्रेस के चुनाव में जीत दर्ज कर बने नए पदाधिकारीयो की बैठक सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। इस दौरान खरखौदा हलके से दूसरी बार प्रधान बने अंकित दहिया सहित सभी युवाओं को सांसद दीपेन्द्र हुडा ने बधाई दी और युवाओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस की हवा थी लेकिन चुनाव परिणाम विपरीत आए। ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में निराशा हाथ लगी। ऐसे मे युवा कांग्रेस की टीम आगे आई और संगठन को दोबारा मजबूत करने की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने कहा कि ऐसे निराशाजनक समय मे भी युवा कांग्रेस की टीम सक्रीय है और पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है। इस पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भावुक होते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में संगठन को दोबारा खड़ा करने में युवा कांग्रेस के योगदान को, ना कांग्रेस कभी भूलेगी, ना मैं कभी भूलूंगा।

सांसद हुड्डा ने दूसरी बार खरखौदा हलके से प्रधान बने अंकित दहिया को बधाई दी और युवाओं को कहा कि अब उनके कन्धों पर जिम्मेदारी पहले से भी अधिक है, कांग्रेस पार्टी को हर बूथ पर मजबूत करना है और पार्टी को मजबूत करने के लिए जहां भी उनकी जरूरत हो, वह हर कदम पर युवाओं के साथ है। युवा कांग्रेस को हलके के मुद्दों को गम्भीरता से उठाना है और विपक्ष की जिम्मेदारी निभानी है। अंकित दहिया ने दूसरी बार प्रधान बनने पर राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान , संगठन महासचिव जयदीप धनखड़, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और पूर्व विधायक जयवीर वाल्मीकि का आभार