पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Rotary Club: रोटरी क्लब की ओर से अन्नपूर्णा दिवस को सेवा महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों से मां सरस्वती तीर्थ पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। क्लब के नव-नियुक्त प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा को भी इस शुभ अवसर पर कार्यभार सौंपा गया। डॉ. अमित अरोड़ा ने कहा कि धर्म, सेवा और समर्पण जब एक साथ संगठित होते हैं तो दृश्य अलौकिक हो जाता है। Pehowa News
उन्होंने कहा कि भारत ऐसा देश है। जहां एक दूसरे के सम्मान को पूरा महत्व दिया जाता है। यह अनेकता में एकता का उदाहरण भी है। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रेम, अनुशासन और सहयोग की ऐसी मिसाल पेश की गई, जिसे सभी ने सराहा। रोटरी क्लब के नव नियुक्त प्रधान डॉ. अमित अरोड़ा ने कहा कि मां अन्नपूर्णा का यह भंडारा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक भावना है कि कोई भी भूखा न सोए और हम सब अपने हिस्से की सेवा समाज को दें। Pehowa News
इस अवसर पर नगर के कई वरिष्ठ नागरिक, धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधि, रोटरी के पूर्व प्रधान दीपक बवेजा, पूर्व सचिव गुरु प्रकाश माटा, सचिव गौरव बंसल, कोषाध्यक्ष मोहित चावला, अजय कालड़ा, अवतार वालिया, राजीव थरेजा, सुमित शर्मा, विनोद पॉपली, नरोत्तम वाशन, डॉ. मनप्रीत, डॉ. जसबीर सिंह, संजीव मित्तल, सचिन गुलाटी, पंकज छाबड़ा, जसप्रीत बहल, रॉटट्रैक्ट क्लब के सभी सदस्य, युवावर्ग और सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। Pehowa News
यह भी पढ़ें:– Free Heart Check Up Camp: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श कैंप शुरू