भूमिहीन को जमीन दिलाने के लिए आंदोलन का ऐलान

Hanumangarh News

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का पांचवां जिला सम्मेलन सम्पन्न

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन (All India Farm Labour Union Protest) का पांचवां जिला सम्मेलन गुरुवार को यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बगड़िया, प्रदेश महासचिव दुर्गा स्वामी की मौजूद में जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ। यूनियन जिलाध्यक्ष मनीराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन की शुरूआत में तीन साल की रिपोर्ट व लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन में भूमिहीन को जमीन देने, पात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ देने व जरूरमंद को भूखण्ड देने, आमजन से दूर होती जा रही शिक्षा-स्वास्थ्य की सेवाओं का लाभ दिलाने सहित अन्य मुद्दे छाए रहे। Hanumangarh News

वक्ताओं ने कहा कि कभी एक जमाने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जरूरतमंद व्यक्ति को आवश्यकता की 27 वस्तुएं मिलती थीं। लेकिन सरकार ने धीरे-धीरे खत्म कर दिया। आज मात्र पांच किलोग्राम गेहूं मिलता है। सरकार बड़ी-बड़ी सोलर कंपनियों को कौड़ियों के दाम जमीनें बेच रही है। दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बड़े पैमाने पर बढ़ रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि खाने का तेल, मिट्टी का तेल, गेहूं, चावल सहित सभी 27 वस्तुएं जरूरतमंद व्यक्तियों को मिलनी चाहिए।

प्राथमिकता के आधार पर उन जरूरतमंदों को सरकारी जमीन मिले, जिनके पास जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि इन सवालों को लेकर आने वाले दिनों में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा ताकि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के तमाम भूमिहीनों को जमीन मिले। सम्मेलन के अंत में यूनियन की नई जिला कमेटी का गठन किया गया। सम्मेलन में रामेश्वर वर्मा, शेरसिंह शाक्य सहित कई मजदूर प्रतिनिधि मौजूद रहे। Hanumangarh News

Raksha Bandhan 2025: सरकार ने किया बहनों के लिए ये बड़ा ऐलान! बहनों में ख़ुशी की लहर