शिखर शिक्षा सदन का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

Miranpur News
Miranpur News: शिखर शिक्षा सदन का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र, चेयरमैन सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नित नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करते रहें। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। Miranpur News

इस अवसर पर वर्ष 2023-2024 में कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अनुभव मैमोरियल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करके सभी विद्यार्थी बहुत ख़ुश हुए और अभिभावक अपने बच्चों की सफलता पर उत्साहित हुए।जिसमें कक्षा नर्सरी से प्रथम स्थान पर अली कुरैशी, आयुष, शिवन्या, मनप्रीत सिंह, मिस्का चौधरी, नासूम जेहरा, द्वितीय स्थान पर अफरीन, अबुजर, तृतीय स्थान पर शायन खान, हमजा, जीनत। एल के जी में अनमशा, मोइन, अगम्या प्रथम। सादिका द्वितीय तथा तरुश्री तृतीय स्थान पर रहे। यू के जी में सुहान राजपूत, अर्नव पाल प्रथम, हिमानी शर्मा द्वितीय मौ। फैज, शिवाय, अवनि इन्सा तृतीय रहे। Miranpur News

कक्षा 1 में आयुष जौहरी प्रथम, वैष्णवी, नबिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 2 में मौ शादिक, हर्षित भाटी, अनिका कक्षा 3 में वृन्दा, अनमोल इन्सा, आयत जेहरा, कक्षा 4 में श्रेया, इस्मत जेहरा, देवराज सिंह, इनाया परवीन, कक्षा 5 में अक्षा, समरीन तोमर, आरुष त्यागी , कक्षा 6 में वैभव, जोया तोमर, अव्वल कक्षा 7 में उल्फत रसूल, अल्फिया सैफी, फैजीन अख्तर कक्षा 8 में सलोनी, इशिता प्रजापति, तिथि शर्मा , कक्षा 9 में रिद्धम गुप्ता, रिद्धि गुप्ता, आर्यन सिंह कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में उज्जवल, सिद्धि गुप्ता, अल्फरीद कक्षा 11 जीव विज्ञान वर्ग में सुमायला, जॉन हसनैन, मो हुजफा मलिक कक्षा-11 वाणिज्य वर्ग में जिज्ञासा चौधरी, मनप्रीत कौर, रूपनदीप कौर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– लाकड़-भीलपुरा एरिया के समीप यमुना में चल रहा है अवैध खनन, अधिकारी बने मूकदर्शक