सेंट आरसी स्कूल में खिलाड़ियों ने दिखाया अपने हुनर जलवा, झटके मेडल्स

Kairana News
Kairana News: सेंट आरसी स्कूल में खिलाड़ियों ने दिखाया अपने हुनर का जलवा, झटके मेडल्स

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन पीटीआई अंकित चौहान के निर्देशन में किया गया। प्राथमिक वर्ग स्पून रेस में अक्षित ने गोल्ड, अदान सिल्वर तथा युवी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। म्यूजिकल चेयर में देवयाक्षी ने गोल्ड, अजरा सिल्वर तथा रिया ने ब्रान्ज मेडल जीता। जम्पिंग रेस में समर ने गोल्ड, राफिल सिल्वर, मयंक ने ब्रांज मेडल जीता। पॉकेट रेस में भावना ने गोल्ड, यशस्वी सिल्वर तथा माही ने ब्रांज मेडल जीता।

हर्डल रेस में सालिक ने गोल्ड, आरव सिल्वर तथा आयुष ने ब्रांज मेडल जीता। सौ मीटर दौड़ में आलिया ने गोल्ड, आराध्या सिल्वर तथा काव्या ने ब्रांज मेडल जीतकर प्रतियोगिता को रोचक बनाया। वहीं, जूनियर वर्ग स्पून रेस में राधिका ने गोल्ड, तन्वी सिल्वर तथा आयशा ने ब्रांज मैडल, पाकेट रेस में गौरी गोल्ड, वैष्णवी सिल्वर, जिया ब्रांज, म्यूजिकल चेयर में अनन्ता गोल्ड, जिकरा सिल्वर, परी ब्रांज, पाकेट रेस बालक वर्ग में विराट गोल्ड, हम्माद सिल्वर, अंश ब्रांज, दो सौ मीटर रेस बालक वर्ग में लक्ष्य गोल्ड, रिहान सिल्वर तथा कैफ ने ब्रांज मैडल जीता। लम्बी कूद में हमजा गोल्ड, बलराम सिल्वर, देव ब्रांज, हर्डल रेस में रोनक गोल्ड, अमन सिल्वर तथा शाद ने ब्रांज मेडल्स झटक कर चौंका दिया।

स्कूल डायरेक्टर यशपाल पंवार ने विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की संस्कार, सभ्यता, शारीरिक निर्माण, शिष्टाचार, व्यवहार, अनुशासन, चरित्र निर्माण, जीविकोपार्जन करना आदि शिक्षा के आयाम है। अनेकों खिलाडी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते है, लेकिन सभी जीत प्राप्त नही करते है। इससे निराश नही होना चाहिए बल्कि प्रयास जारी रखना चाहिए सफलता अवश्यम मिलेगी। प्रतियोगिता भली भांति सम्पन्न कराने में अमित कुमार, जोनी चौहान, शाहरूख खान, अजय कुमार, अजीत सिंह, ममता शर्मा, लीना शर्मा, मीनू चौहान, आरती शर्मा, रूपांजली, रितू चौहान व प्रदीप कौशल आदि का विशेष सहयोग रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Share Market Update: शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1022 अंक उछला