नेशन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Bulandshahr News
नेशन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बैलून रेस में नर्सरी में आरुषि,एल के जी में आयुष तथा कक्षा एक में यश अव्वल

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। नेशन पब्लिक स्कूल (National Public School) में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलों का सभी के लिए बहुत महत्व है। सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अवश्य भाग लेना चाहिए खेलों से ही स्वस्थ रहने में सहायता मिलती है। Bulandshahr News

अंकुर अग्रवाल ने 100 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए अलग-अलग खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सौ मीटर दौड़, बैलून रेस, लेग रेस, खो खो, रस्साकसी, हार्डल रेस, और क्रिकेट खेल संपन्न कराये गये। क्रिकेट में बी टीम ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह ने बच्चों को खेलों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हार से और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा लें तथा जीत से मनोबल में वृद्धि होती है। उत्साह वर्धन होता है। स्कूल स्टाफ ने विजयी बच्चों को बधाई दी और हारने वालों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। डायरेक्टर अंकुर अग्रवाल और चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– महेंद्रगढ़ में प्रताप स्कूल खरखौदा ने जीते 3 स्वर्ण पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here