हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा कर्नल पब्लिक ...

    कर्नल पब्लिक स्कूल चुडल कलां में वार्षिक खेल उत्सव करवाया गया

    Jakhal
    Jakhal कर्नल पब्लिक स्कूल चुडल कलां में वार्षिक खेल उत्सव करवाया गया

    जाखल (तरसेम सिंह)। कर्नल पब्लिक स्कूल चुडल कलां में वार्षिक खेल मेला करवाया गया, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर कर्नल (रिटायर्ड ) ओ.पी राठी और सी. के. राठी मुख्य अतिथि रहे इस समारोह में प्री प्राइमरी के बच्चों की जोरदार भागीदारी देखने को मिली विभिन्न प्रकार के मुकाबले में अपनी ताकत का एथलीट में बच्चों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सीनियर बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए ट्रैक के विभिन्न क्षेत्र के खेलों में भाग लिया।

    सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला 4 हाउस के बीच में वॉलीबॉल और कबड्डी के मैच में हुआ। वॉलीबॉल में शिवाजी हाउस को पहला, रमन हाउस को दूसरा और पटेल हाउस को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार, कबड्डी में रमन हाउस को प्रथम, पटेल हाउस को द्वितीय तथा बॉश हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस खेल मुकाबले में अलग-अलग तरह की दौड़, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, योगा, पी.टी ड्रिल, रस्साकसी आदि मुकाबला बड़े ही रोमांचक रहे।

    इस समारोह में बच्चों के शानदार प्रदर्शन को महत्व देते हुए व्यक्तिगत तौर पर जीत प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्थान के प्रबन्धक नरेश राठी ने जीत प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया । समारोह के अंत में स्कूल में प्रधानाचार्य संजीव डबराल और उप प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने पूरे शिक्षक गण और शारीरिक शिक्षा के कोच श्री सतगुरु सिंह और गुरविंदर सिंह को खेल उत्सव करवाने के लिए बधाई दी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here