भारत में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक और केस

Omicron variant sachkahoon

जिम्बाब्वे से गुजरात के जामनगर लौटा है संक्रमित शख्स

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक माने जा रहे वेरिएंट ओमिक्रॉन का देश में तीसरा केस मिल गया है। कर्नाटक के बाद गुजरात के जामनगर में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिला है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमित शख्स जिम्बाब्वे से आया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति की उम्र 72 वर्ष है। इस बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने शनिवार को 6 राज्‍यों को पत्र लिखकर वहां की कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की है। साथ ही कुछ निर्देश भी जारी किए हैं और कहा है कि अगर दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने जिन 6 राज्‍यों को पत्र लिखा है उनमें केरल, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा और मिजोरम शामिल हैं।

ओमिक्रॉन से निपटने के लिए पंजाब सरकार तैयार

पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रोन का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। सोनी ने कहा कि राज्य सरकार कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और राज्य के सभी हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाहर से आने वाले हर यात्री की जांच कर रही है। सोनी ने भाई धर्म सिंह सैटेलाइट अस्पताल रणजीत एवेन्यू में गैर संचारी बीमारियों सम्बन्धित जागरूकता मुहिम के अंतर्गत साइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।