Patna Crime: पटना में एक और आपराधिक वारदात, कारोबारी मार्ट संचालक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या

Bihar Crime News
Sanketik photo

Patna Crime: पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराध पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशों के बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार की रात एक और व्यापारी को अपराधियों ने निशाना बनाया। यह घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी अशोक चक इलाके की है, जहां किराना व्यवसायी और तृष्णा मार्ट के संचालक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विक्रम झा मूल रूप से दरभंगा के निवासी बताए जा रहे हैं। Patna News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्रम झा शुक्रवार रात अपने मार्ट में बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उन पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की। उन्होंने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। प्रारंभिक जांच में लूट की संभावना से इनकार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पटना में विगत कुछ दिनों में यह तीसरे व्यापारी की हत्या है। इससे पहले 4 जुलाई को व्यवसायी गोपाल खेमका, तथा 10 जुलाई को बालू कारोबारी रामानंद यादव की भी हत्या कर दी गई थी। अब किराना व्यवसायी विक्रम झा की हत्या ने एक बार फिर राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। Patna News

Air India plane crash: एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा