England vs India 4th Test: एक विकेट से संतुष्ट नहीं अंशुल कंबोज, अभी है और भूख!

England vs India

England vs India 4th Test: नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में पदार्पण करने वाले युवा तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय विकेट के बाद भावनाएं साझा करते हुए कहा कि वह अब भी अपनी गेंदबाज़ी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं और आगामी दिनों में सुधार की दिशा में काम करेंगे। 318वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बने अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट (94 रन) को आउट कर टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। कंबोज ने चोटिल आकाश दीप की जगह ली है, जो कमर की चोट के कारण इस मैच से बाहर हुए हैं। England vs India

पहले विकेट पर संतोष, लेकिन संतुष्टि नहीं

कंबोज ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट लेना खास अनुभव था। मेरा ध्यान सही क्षेत्रों में गेंदबाज़ी करने पर था। कुछ ओवर अच्छे निकले, कुछ नहीं। सच कहूं तो मैं अपनी गेंदबाज़ी से पूरी तरह खुश नहीं हूं। मैं अगले दिन और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले दो स्पैल में अतिरिक्त प्रयास किया, लेकिन तीसरे स्पैल में अपनी मूल ताकतों पर ध्यान केंद्रित किया। कंबोज ने यह भी कहा कि भारत की योजना इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को कम स्कोर पर रोकने और तेजी से आउट करने की है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ी सिंगल्स से ज्यादा बाउंड्री खेलने पर जोर दे रहे हैं।

बुमराह और सिराज से सीखने का अनुभव | England vs India

अंशुल कंबोज ने टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाज़ी करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, “मुझे इन दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे गेंदबाज़ी करते हैं, इसे देखना और समझना मेरे लिए फायदेमंद है। हम मैदान पर लगातार बातचीत करते हैं और खुद को मैच की परिस्थितियों के अनुसार ढालने की कोशिश करते हैं।”

दूसरी ओर, चोट के बावजूद ऋषभ पंत की क्रीज पर वापसी मैच के दूसरे दिन का विशेष क्षण रही। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसमें पंत की साहसिक बल्लेबाज़ी ने दर्शकों को प्रभावित किया। जवाब में, इंग्लैंड की सलामी जोड़ी बेन डकेट और जैक क्रॉली ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 225 रन पर 2 विकेट गंवाए हैं। जो रूट और ओली पोप क्रीज पर नाबाद हैं। England vs India